बद्दी के शिव मंदिर में 23 अगस्त से शिव कथा का आयोजन

बद्दी के शिव मंदिर में 23 अगस्त से शिव कथा का आयोजन

पहले दिन कलश यात्रा से शुरू होगी कथा

राष्ट्रीय कथा वाचक जगमोहन शास्त्री करेंगे शिव कथा का बखान

बददी/सचिन बैंसल: बद्दी के प्राचीन शिव मंदिर में 23 अगस्त के श्रावण पुरूषोतम मास में शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है। बद्दी में आयोजन को लेकर सतीश कौशल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सतीश कौशल ने कहा कि  पहले यह कथा 28 जुलाई को थी लेकिन गांव में अचानक जवान मौत होने के कारण से शिव कथा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था लेकिन अब 23 अगस्त से इसे शुरू किया जा रहा है। दोपहर 2 से सांय पांच बजे तक यह कथा होगी। राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित जगमोहन दत्त शास्त्री शिव कथा का गुणगान करेंगे। यह कथा पूरे गांव के सहयोग से की जा रही है। 23 अगस्त को पहले दिन कलश यात्रा का होगी। जो मंदिर परिसर से शुरू होक पूरे बद्दी गांव का चक्कर लगाने के बाद वापस मंदिर में समाप्त होगी। कथा 29 तक चलेगी। बताया जाता है। सावन मास में शिव कथा कराने से सभी पाप नष्ट हो जाते है। शिव सभी को इस माल में अपना लेते है और उनके पापों को दूर करते है।  इस मौके पर कृष्ण कौशल, तरक्की लाल कौशल, अरूण कौशल, मनोज कौशल, अधिवक्ता दिनेश कौशल, विशेषर शर्मा, अशोक शर्मा, दुर्गाचंद कौशल, संजीव कौशल, हरनेक ठाकुर, बेअंत ठाकुर, सचिन बैंसल, विजय बैंसल, रामरखा,  प्रवीण कौशल, रूलदू राम, संजीव गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, समेत पूरे गावं के लोग उपिस्थत हुए।