साल बाद भी नहीं मिला 1500 रु महिला भत्ताः शीतल भरद्वाज

साल बाद भी नहीं मिला 1500 रु महिला भत्ताः शीतल भरद्वाज
ऊना/सुशील पंडित : भाजपा 1500 रु प्रति माह मिलने वाले महिला भत्ते के विषय पर प्रदेश सरकार को लगातार घेरती जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर कुटलैहड़ भाजपा महिला मोर्चा की वीरवार को हुई बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई। जिला प्रभारी शीतल भरद्वाज ने बैठक कीअध्यक्षता करते हुए कहा कि एक साल पूरा होने पर भी सुक्खू सरकार ने एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया है। चुनाव से पहले थोक के भाव में जो गारंटियां जारी की गई थीं उनमें से एक को भी 14 माह बाद पूरा नहीं किया जा सकता है। जिसा एक गारंटी पर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी वह ठंडे बस्ते में चली गई है। कांग्रेस ने 2022 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि राज्य की प्रत्येक महिला को हर महीने 1500 रूपए भत्ता दिया जाएगा। मगर एक भी महिला के खाते में अभी तक फूटी कौड़ी नहीं गई है। इस मौके पर समाजसेवी मीना कंवर, अनु ठाकुर, शुभ लता, मोनिका कौशल, नीलम ठाकुर, ममता ठाकुर, प्रोमिला देवी, निशा भुल्लर, सपना, सीमा, पुष्पा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।