जालंधरः पार्टियां बदल रहे नेताओं को लेकर परगट सिंह का आया बयान 

जालंधरः पार्टियां बदल रहे नेताओं को लेकर परगट सिंह का आया बयान 

भाजपा के 10 सालों के कामकाज को लेकर किए चौकाने वाले खुलासे

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव से पहले जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लड़ाई में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिस मकसद से ये चुनाव हो रहे हैं उस पर बात करना बहुत जरूरी है। साथ ही विधायक ने पंजाबियों से अपील करते हुए कहा, 'उन नेताओं को वोट न दें जो पार्टियां बदल रहे हैं और सीटों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहाकि बेशक वह कांग्रेस के उम्मीदवार क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि आज वह पंजाबियों को बताना चाहते हैं कि भाजपा के पिछले 10 साल के कार्यकाल के दौरान उनके कार्यकर्ताओं ने देश को अच्छे दिनों में ले जाने का सपना देखा था, लेकिन सब कुछ बिल्कुल विपरीत हो गया है।

परगट सिंह का आरोप है कि पिछले 67 साल में देश पर 55 लाख करोड़ का कर्ज था, लेकिन पिछले 10 साल में यह बढ़कर 205 लाख करोड़ हो गया। उन्होंने पंजाबियों से अपील की कि हमें अपने असली मुद्दों को नहीं भूलना चाहिए। परगट सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने जाति और धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने मोदी को तोहफे के तौर पर पेश किया, जैसे भगवान राम के बाद मोदी का नाम आता है। उन्होंने कहा कि एक कैडर-आधारित पार्टी में अन्य दलों के 125 संसदीय उम्मीदवार हैं, जिनमें से 25 पर 5,000 करोड़ रुपये से 70,000 करोड़ रुपये के सीबीआई और ईडी घोटाले हैं, लेकिन भाजपा उन सभी दागियों को पार्टी में शामिल करके साफ-सुथरा कर देती है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि देश में सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल हो रहा है। इसी तरह पंजाब में भी विजिलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 750 किसान शहीद हुए, उसके बाद 2022 में पंजाबियों ने आम आदमी पार्टी के 92 विधायक बनाए, लेकिन इस साल आंदोलन में नौजवान की जान चली गई।  उन्होंने कहा कि 150 किसान घायल हुए, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने जीरो एफआईआर के लिए 8 दिन का समय दिया। उसमें भी न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। परगट सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा सरकार ने बैरिकेडिंग की, उससे देश में यह बात फैल गई कि पंजाबी 'खालिस्तान समर्थक' हैं, जबकि आज कोई खालिस्तान की बात नहीं करता। कांग्रेस विधायक का कहना है कि, 'पंजाब सरकार हर काम में यू-टर्न ले रही है, आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है।

राज कुमार चब्बेवाल और दलवीर गोल्डी को पार्टी में शामिल करना, यही दर्शाता है कि वह भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांट रही है और यहां पंजाब सरकार युवाओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगा रही है। परगट सिंह ने कहा कि उनके फेसबुक अकाउंट पर एक चेतावनी भी आई है। उम्मीदवारों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर परगट सिंह ने कहा कि हमें हिंसक नहीं होना चाहिए, विरोध करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन अगर हम हिंसक हो गए तो नुकसान पंजाब का होगा। हमें जुनून और बुद्धिमत्ता के संयोजन से कार्य करना चाहिए। कोवीशील्ड पर बोलते हुए परगट सिंह ने कहा कि कंपनी ने विदेशों में इसके दुष्प्रभाव को स्वीकार किया है जबकि उस कंपनी से चुनावी बांड लिए गए हैं।