क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, चले पत्थर, कई घायल, देखें वीडियो

क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, चले पत्थर, कई घायल, देखें वीडियो

मेरठः परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र के अगवानपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्ष के युवकों में भिड़ंत हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। दोनों पक्ष से काफी लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर तनाव फैल गया। इसके बाद पुलिस मौके पर दौड़ी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। वारदात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें दोनों पक्ष पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। अगवानपुर गांव में बिजलीघर के पास सूखे तालाब में गांव के ही युवा क्रिकेट खेलते हैं।

रविवार को क्रिकेट खेलने के दौरान एक पक्ष के युवकों और गांव के दूसरे पक्ष के युवकों के बीच भिड़ंत हो गई। मामला तूल पकड़ गया और तनाव फैल गया। गांव पहुंचने पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ। आरोप है कि एक पक्ष के लोग धारदार हथियार और तमंचे लेकर पहले से घेराबंदी कर खड़े थे और इन लोगों ने पथराव किया। इसके बाद जमकर बवाल हुआ और कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष के नबील, शहबर, तालिम व शहदर और दूसरे पक्ष के गौरव, वंश, छोटू, अरुण, विक्रांत घायल हो गए।

सभी घायल पहले परीक्षितगढ़ थाने पहुंचे। कुछ अन्य घायल भी हैं, जो सामने नहीं आए। इस दौरान अरुण पक्ष ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान तेजधार हथियारों से भी हमला किया गया और फायरिंग भी की गई। गांव निवासी गुडडू उर्फ इंतजार अली व सपा नेता गौरव राणा भी थाने पहुंच गए और दोनों पक्ष से बातचीत का प्रयास किया। घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। थाना पुलिस भी मामले को दबाने में लगी है, जबकि जमकर बवाल हुआ और वीडियो भी वायरल हो रही है। कोतवाल चमनप्रकाश शर्मा इस बवाल को बच्चों का विवाद बता रहे हैं और बताया कि फैसले के लिए कुछ लोग लगे हुए हैं।