बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, रेलवे स्टेशन से संदिग्‍ध बैग में भारी मात्रा में विस्‍फोटक सामग्री बरामद

बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, रेलवे स्टेशन से संदिग्‍ध बैग में  भारी मात्रा में विस्‍फोटक सामग्री बरामद

जम्मू: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की मुस्‍तैदी से बड़ी आतंकी वारदात टल गई। जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी स्टैंड के पास से एक संदिग्‍ध बैग बरामद क‍िया गया है। इस बैग में 2 डिब्बे मिले हैं। इसमें एक डिब्बे में विस्फोटक सामग्री और दूसरे डिब्बे में 18 डेटोनेटर्स मिले। रेलवे स्‍टेशन पर व‍िस्‍फोटक म‍िलने की सूचना पर सुरक्षा एजेंस‍ियों में हड़कंप मच गया। टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की।

उधर, इस पूरे मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताब‍िक, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने वीरवार को जम्मू रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड पर एक बैग बरामद क‍िया। बैग के संद‍िग्‍ध पाए जाने पर इसकी जांच की गई तो हड़कंप मच गया।

बैग से विस्फोटक बरामद किया गया। जीआरपी के एसएसपी मोहम्मद आरिफ रिशु ने बताया कि विस्फोटक दो बक्सों में पैक किया गया था। उन्होंने बताया कि बैग में 18 डेटोनेटर और कुछ तार भी रखे गए थे। एसएसपी आरिफ रिशु ने कहा कि बक्से लगभग 500 ग्राम मोम टाइप की सामग्री से भरे हुए थे, जिसकी जांच की जा रही है।