बड़ी खबरः 1563 छात्रों को देनी होगी NEET की दोबारा परीक्षा

बड़ी खबरः 1563 छात्रों को देनी होगी NEET की दोबारा परीक्षा

नई दिल्ली: नीट यूजी रिजल्ट 2024 मामले में दायर 3 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हुई। वहीं कोर्ट ने मामले पर बड़ा फैसला सुनाते हुए ग्रेस मार्क्स वाले स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने की बात कही है। इसी के साथ कोर्ट ने एक बार फिर से सुनवाई 8 जुलाई तक के लिए टाल दी है।

फिजिक्स वाला के सीईओ अलख पांडे की याचिका पर एक्शन लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दोबारा नोटिस भेजा है। मगर कोर्ट ने काउंसलिंग रोकने या जांच कराने पर कोई एक्शन नहीं लिया है। कोर्ट ने अगली तारीख 8 जुलाई की दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब आप कहते हैं कि उनके पास उपस्थित नहीं होने और स्कोरकार्ड रद्द करने का विकल्प है तो कुछ विसंगति है।

अग्रवाल ने कहा जो लोग उपस्थित नहीं होंगे उनके पास प्रतिपूरक अंक के बिना उनके मूल अंक होंगे, लेकिन 1563 को पुनः परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा तो आपको उसको फिर से तैयार करने की जरूरत है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1563 NEET UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द करने का निर्णय लिया गया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। केंद्र ने कहा कि इन 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा।