BCCI ने किया नई स्कीम का ऐलान 

BCCI ने किया नई स्कीम का ऐलान 

नई दिल्लीः BCCI ने टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक मैच 45 लाख रुपये का प्रोत्साहन देने का फैसला किया जो हर सत्र में निर्धारित 75 प्रतिशत या इससे ज्यादा मैच खेलते हैं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में भी खिलाड़ियों को इंसेंटिव स्कीम देने का फैसला किया है।

मौजूदा समय में रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रतिदिन 40 हजार से 60 हजार रुपए के बीच पैसे दिए जाते हैं। उनके अनुभव के अनुसार. जो खिलाड़ी सभी एक सीजन के सभी 7 ग्रुप मैचों में खेलता है उसे एक साल में 11.2 लाख रुपए मिलते हैं। हालांकि, ये राशि आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों से भी कम है। आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली 20 लाख से शुरू होती है।