कोलकाता के मैदान में होगा इंडिया और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना

कोलकाता के मैदान में होगा इंडिया और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना

नई दिल्ली : एक ओऱ भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को एक मैच में हार नसीब हुई है। अब ये देखना दिलचस् रहेगा कि क्या साउथ अफ्रीका आज भारतीय टीम के अजेय रथ को रोक पाएगीसाउथ अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स से हार मिली थी दोनों टीमों के बीच यह कोलकाता में खेला जाने वाला है वर्ल्ड कप के 37वें मैच भारत और साउथ अफ्रीकी टीम आमने-सामने है दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में सफल हो गई हैलेकिन यह मैच दोनों टीमों के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह है। बता दें कि इस पूरे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने शानदार परफॉर्मेंस किया हैएक ओऱ भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है तो वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को एक मैच में हार नसीब हुई है

अब ये देखना दिलचप्स रहेगा कि क्या साउथ अफ्रीका आज भारतीय टीम के अजेय रथ को रोक पाएगी साउथ अफ्रीका को इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स से हार मिली थीदोनों टीमों के बीच यह कोलकाता में खेला जाने वाला है वनडे में दोनों टीमों के बीच 90 मैच हुए हैं जिसमें 37 मैच में भारत को जीत तो वहीं साउथ अफ्रीका को 50 मैच में जीत मिली है। 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है World Cup में दोनों टीमों के बीच 5 मैच हुए हैं जिसमें भारतीय टीम 2 मैच में जीत हासिल करने में सफल रही है तो वहीं 3 दफा साउथ अफ्रीकी टीम जीत हासिल कर पाई है

भारत संभावित

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका संभावित

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच कोलोकाता के ईडन गार्डन में होने वाला है यहां कि पिच पर बाउंस मिलता है जिससे बल्लेबाज यहां पर बैटिंग करना पसंद करते हैंशुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है तो वहीं दूसरी पारी में स्पिनर्स भी अपना कमाल कर सकते हैं इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच ज्यादा रन नहीं बने थे पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया था