लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने पिता और भाई को दी खौफनाक सजा

लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने पिता और भाई को दी खौफनाक सजा

अलवर : भतीजी की लव मैरिज से गुस्साए चाचा ने उसे भगाकर ले जाने वाले युवक के छोटे भाई और उसके पिता की हत्या कर दी। आधी रात में पिता अपने छोटे बेटे के साथ बस स्टैंड से घर लौट रहे थे। तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दोनों पर फरसे से हमला बोल दिया। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला अलवर सदर इलाके का हैअलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में पड़ोसी पहाड़ी बास कारौली के दयाल कुमार (25) समेत 4 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दयाल ने हत्या की बात कबूल ली है। बुधवार देर रात सवा 1 बजे दयाल के पड़ोस में रहने वाले सूरज (50) निवासी पहाड़ी वास कारौली और उनके बेटे रॉबिन (27) पुत्र सूरज की हत्या कर दी गई।

 रात करीब सवा बजे रॉबबिन के जीजा पवन कुमार ने सूचना दी थी कि उसके ससुर सूरज व साले रॉबिन पर पड़ोसी दयाल कुमार व उनके परिवार वालों ने हमला कर दिया है।.रिपोर्ट में बताया कि रॉबिन और उसका बड़ा भाई गुड़गांव में रहकर फिश एक्वेरियम की दुकान पर काम करते हैं। रॉबिन बुधवार को ही गुड़गांव से लौटा था। ससुर सूरज उसे लेने बस स्टैंड गए थे। यहां घर से 50 मीटर दूर ही दयाल कुमार और उसके परिवार वालों ने फरसे से दोनों पर हमला कर दिया। दोनों सड़क पर ही गिर गए। किसी ने घर पर आकर बताया कि वहां रॉबिन और उसके पिता सूरज को मार दिया है। इनको जिला अस्पताल लेकर आए। यहां दोनों की मौत हो गई। 

पवन ने बताया- दयाल कुमार झुंझुनूं में मैरिज गार्डन में मैनेजर है। वह दो-तीन दिन पहले ही छुट्टी आया था। उसकी भतीजी स्नेहा से रॉबिन के बड़े भाई शुभम ने 14 मई को ही कोर्ट में लव मैरिज की थी। इसके बाद शुभम गुड़गांव शिफ्ट हो गया था। इसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।इसी गांव के निवासी मनप्रीत ने भी मई के महीने में ही दयाल सिंह की भांजी बेबी से लव मैरिज की थी। इस कारण मनप्रीत व शुभम के परिवार से दयाल के परिवार की दुश्मनी हो गई थी। मनप्रीत ने बताया कि उसने पुलिस से प्रोटेक्शन मांगा है। गुरुवार की रात करीब 9 बजे आरोपियों से सूरज (मृतक) की लड़ाई हुई थी। मनप्रीत ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी थी। पुलिस गांव में आई भी थी, फिर चली गई। इसके बाद रात के करीब एक बजे सूरज और उनके बेटे को आरोपियों ने मार डाला। रात को घटना के बाद गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।