राशन कार्ड धारक 15 अगस्त तक करवाएं अपना ईकेवाईसी: राजीव शर्मा

राशन कार्ड धारक 15 अगस्त तक करवाएं अपना ईकेवाईसी: राजीव शर्मा
ऊना/सुशील पंडित: जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, ऊना राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में उचित मूल्य की दुकान धारकों द्वारा उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 44 प्रतिशत उपभोक्ताओं का प्रमाणीकरण किया जा चुका है। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि 15 अगस्त, 2022 तक राशन कार्ड में दर्ज सभी उपभोक्ता अपनी-अपनी ई-केवाईसी संबंधित/नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान में करवाना सुनिश्चित करें।
राजीव शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी उनकी सुविधा अनुरूप घर द्वार पर या उचित मूल्य की दुकान पर की जाएगी। जो उपभोक्ता एवं उसके परिवार के सदस्य राशन के लिए दुकान पर आता है उसकी ई-केवाईसी उचित मूल्य की दुकान पर की जाएगी। उचित मूल्य के दुकानधारक द्वारा राशन वितरण के व्यस्ततम समय के दौरान केवल उन्हीं उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएगी जो राशन लेने हेतू आए हैं। शेष उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी किसी अन्य उचित समय पर (प्रातः या सायंकाल) की जाएगी। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान धारक अपने कार्यक्षेत्र के गांव/मोहल्ला/ पंचायत घर/ महिला मण्डल/ सरकारी स्कूल प्रंागण जैसे स्थानों को चिन्हित कर ई-केवाईसी करेगें, जिसकी अग्रिम सूचना संबंधित उपभोक्ताओं को दी जाएगी ताकि इस प्रक्रिया को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जा सके। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता पढ़ाई, रोज़गार इत्यादि के कारण अपने घर/गांव से दूर हैं वह प्रदेश की किसी भी नज़दीकी उचित मूल्य की दुकान पर या घर वापसी पर अपनी उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान पर आने के लिए असमर्थ है या अनिच्छुक है, तो उन उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी हेतु, उचित मूल्य की दुकान पर आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।