पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर विभाग की छापेमारी, जेसीबी व टिपर छोड़ हुए फरार, मामला दर्ज

पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर विभाग की छापेमारी, जेसीबी व टिपर छोड़ हुए फरार, मामला दर्ज
पंजाबः अवैध माइनिंग को लेकर विभाग की छापेमारी

गुरदासपुरः पंजाब में अवैध माइनिंग को लेकर सरकार एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। वहीं गुरदासपुर में अवैध माइनिंग का मामला सामने आया है। अवैध माइनिंग की सूचना मिलने पर माइनिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को देखते ही माइनिंग कर रहे लोग मौके से जेसीबी और टिपर छोड़कर फरार हो गए। अधिकारी ने जेसीबी व टिपर के कागजात के आधार पर मालिक व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कबाल सिंह उपमंडल अफसर ड्रेन कम माइनिंग अफसर बटाला के पत्र क्रमांक 1-शफल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 23 सितंबर को खनन अधिकारी कबाल सिंह खुफिया शिकायत के आधार पर गांव सहूर कला पहुंचे, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों जेसीबी व एक टिपर के साथ अवैध माइनिंग कर रहे थे। वहीं माइनिंग अधिकारी को देखते ही जेसीबी और एक 10 टायर वाला टिपर मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मौके से कब्जे में ली गई जेसीबी और टिपर के कागजात की जांच करने पर पता चला कि इनका मालिक बलजीत सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी सोहन थाना कलानौर है। जिस पर वाहन मालिक और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।