जालंधर: बेखौफ लुटेरों का कहर, घायल कर नगदी और वाहन लूट हुए फरार 

जालंधर: बेखौफ लुटेरों का कहर, घायल कर नगदी और वाहन लूट हुए फरार 

जालंधर। पंजाब के जालंधर शहर में शनिवार रात राजनगर में लूटपाट की वारदात अंजाम दी गई। बदमाशों ने सिर में कड़े मारकर काम से लौट रहे एक युवक का सिर फोड़ दिया और उससे 30 हजार कैश, मोबाइल, पर्स और बुलेट मोटर साइकिल छीन कर ले गए। किशनपुरा निवासी दीपक की गुप्ता मार्केट में फ्लैक्स बनाने की दुकान है। उसने आपबीती सुनाते हुए पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

दीपक ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रहा था कि रास्ते में तीन युवक खड़े हुए थे। उन्होंने रूकने का इशारा किया। उसने सोचा शायद कोई भटक गया है और रास्ता पूछने के लिए रोका होगा। जैसे ही वह रूका तो एक लुटेरे ने कहा कि जेब में जो कुछ है, दे दो। मेरे आनाकानी करने पर एक लुटेरे ने हाथ में पहना हुआ लोहे का भारी कड़ा से उसके सिर में दे मारा। वह लहूलुहान हो गया।

इसके बाद लुटेरे उसकी जेब से पर्स, 30 हजार कैश और जाते-जाते नई ली हुई बुलेट बाइक भी ले गए। लुटेरे तीन थे, जिनमें से एक सरदार था । बस्तियों के इलाके में जहां यह वारदात हुई, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस का नाका भी था। वह नाके तक किसी तरह पहुंचे और पुलिस वालों को लूट की कहानी सुनाई। पुलिस वाले उन्हें सिविल अस्पताल ले आए। पुलिस वालों ने सभी नाकों पर मैसेज भेज कर अलर्ट भी किया, लेकिन अभी तक लुटेरे हाथ नहीं आए हैं।