कांग्रेस अग्निपथ का गुणगान नहीं कर सकती तो विरोध करने से भी बचे- कौशल

कांग्रेस अग्निपथ का गुणगान नहीं कर सकती तो विरोध करने से भी बचे- कौशल

युवाओं के लिए वरदान साबित होगी अग्निपथ योजना

बेरोजगारी दूर करने के साथ साथ आरक्षण भी होगा समाप्त

बद्दी (सचिन बैंसल)।  दून भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशल ने कहा कि सभी को देश सेवा का मौका नहीं मिलता है। सेना की नौकरी करने वालों को समाज में सम्मान मिलता है। इससे युवाओं में देश के प्रति प्रेम बढ़ेगा। अग्निपथ योजना के लागू होने से सेना भविष्य की चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपट सकेगी। 17 से 21 साल के 40 से 45 हजार अग्निवीर हर साल सेना में रखा जाएगा। यह योजना युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में युवाओं के बारे में कुछ नहीं सोचा अब  उसे इससका विरोध करने का भी हक नहीं है।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अधिकतर युवा 12वीं के बाद स्किल टे्रनिंग लेते है और उसके बाद जॉब ढूंढते है। सरकार युवाओं को एक साथ तीन मौके दे रही है। उन्हें अच्छी सैलरी मिलेगी। चार साल में उनका बैंक बैलेंस  अच्छा हो जाएगा। साथ ही जॉब के दौरान उन्हें स्किल टे्रनिंग दी जाएगी। जो उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा उसका क्रेडिट प्वाईंट उन्हें मिलेगा। चार साल के बाद उच्च शिक्षा ले सकते है। सेना में रह कर वह ज्यादा आत्म विश्वास के साथ बाहर आएंगे। 

उन्होंने कहा कि चार साल में अग्निवीर को 23 लाख 43 हजार 160 रुपए मिलेगे। पहले साल तीस हजार, दसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार पांच सौ और चौथे साल 40 हजार सैलरी मिलेगी। इस दौरान खाना, पीना  और उपचार सभी मुफ्त उपलब्ध होगा। 25 फीसदी अग्निवीर स्थाई होने भी न्यौता दिया गया है। चार में से एक की नौकरी स्थाई होगी। सेवानिवृत होने वाले अगिनवीरों को अन्य नौकरी और भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। चार सालों में अग्निवीरों के लिए  ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होगा जिसकी मान्यता देश विदेश में होगी। अगर नौकरी के दौरान अगिनवीर को कुछ होता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपये मिलेगा। सेवानिवृति के बाद अग्निवीर हर विभाग में प्राथमिकता दी जाएगी जिससे आरक्षण भी काफी हद कर समाप्त हो जाएगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि यह कांग्रेस के बहकावे में न आए और इस योजना का लाभ उठाएं।