गुर्जर भवन बनाने का होगा प्रयास ताकि राहगीरों व पथिकों को ठहरने का स्थान मिले

गुर्जर भवन बनाने का होगा प्रयास ताकि राहगीरों व पथिकों को ठहरने का स्थान मिले

गुज्जर समाज कल्याण परिषद बीबीएन इकाई की बैठक संपन्न

शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ साथ नशा निवारण पर हुई चर्चा: हरिचंद चौधरी

सचिन बैंसल (बददी): गुज्जर समाज कल्याण परिषद बीबीएन की बैठक सिक्का होटल बददी में संगठन के अध्यक्ष हरिचंद चौधरी बटेड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन व समाजसेवी भगवान दास चौधरी ने की। बैठक में जहां संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई वहीं आगामी बिंदुओं का खाका भी खींचा गया। चेयरमैन भगवान दास चौधरी ने कहा कि गुर्जर समाज सक्षम व समर्थवान बने यह हमारा प्रयास होना चाहिए। यानि हम देने वाले बनें न कि लेने वाले। उन्होने कहा कि बीबीएन के इंडस्ट्रियल माहौल में जिस प्रकार लूटपाट मची हुई है वो चिंतनीय है और यह हम सबका दायित्व है कि यह औद्योगिक क्षेत्र बसा रहे क्योंकि उसी में सबकी भलाई है। उन्होने कहा कि गुर्जर समाज कल्याण परिषद का मानना है कि नेता कोई भी हो वो हमारे उपर निर्भर हो न कि हम उसके उपर निर्भर हो।

संस्था के अध्यक्ष हरिचंद चौधरी बटेड ने कहा कि आज की बैठक में मुख्य रुप से तीन मुददों पर चर्चा हुई जिसमें नशा निवारण, लडकियों व बच्चों की शिक्षा का स्तर उपर उठाना तथा सामाजिक बुराईयों को दूर करना था। उन्होने कहा कि हमारे घर परिवार में कोई भी सामाजिक या पारिवारिक संस्कार हो हमें नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहना चाहिए। मीडीया प्रभारी हरदेव सिंह छाबडी ने बताया कि मंच संचालन शिव कुमार चौधरी ने किया। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हम चाहते हैं कि बीबीएन में भव्य गुर्जर भवन बने ताकि लोगों, राहगीरों व पथिकों को ठहरने का ऊचित स्थान मिले। इसके लिए सरकार से मिलकर जमीन तलाशी जाएगी या हम मिलकर खुद जमीन देंखेंगे। जैसे ही जमीन मिलेगी तो काम शुरु कर दिया जाएगा। आज बीबीएन की बढती आबादी व जरुरतों को देखकर ऐसे भवन की बहुत जरुरत है जिसके लिए हम सबका सहयोग लेंगे। बाद में बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्टस (इंडिया) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर रणेश राणा को गुज्जर समाज कल्याण परिषद ने शाल व टोपी देकर सम्मानित किया। हरिचंद बटेड व कमल काठा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जिला सोलन का कोई युवा राष्ट्रीय स्तर पर किसी संस्था का प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होने रणेश राणा के सामाजिक योगदान को भी सराहा और कहा कि वो पत्रकारिता के साथ साथ आम लोगों के दुख दर्द को भी समझते हैं और गांव, समाज, विकास के लिए यथासंभव कार्य करते रहते हैं।

इस अवसर पर हरिचंद बटेड, भगवान दास, गुरप्रताप सिंह, चिंतन कुमार, बलबीर, संजीव कुमार,  महासचिव कमल काठा, शिवकुमार चौधरी,शिवराम चौधरी, हरदेव सिंह, मोहिंद्र चौधरी बागबाणियां, जसविंद्र चौहान, गोपाल चंद, अशोक चौधरी, बलराम, देवराज, जसवीर, गुरतेज, राजेश, मनीष, विकास, परविंद्र, रामदास, सुरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, हेमराज, दीपा गुर्जर, सुरेंद्र कुमार, रामपाल, गुरदेव सिंह, राम दयाल,केवल, मान सिंह, हरदेव चंद, रवि चौधरी, सैंटी , संदीप कुमार व मोहिंद्र पाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।