सभी वर्गों को किया लाभान्वित लेकिन स्टांप विक्रेताओं की अनदेखी की: संजय राणा

सभी वर्गों को किया लाभान्वित लेकिन स्टांप विक्रेताओं की अनदेखी की: संजय राणा
स्टापं पेपर विक्रेताओं ने साधा सुक्खू सरकार पर निशाना
सचिन बैंसल/बददी:स्टांप पेपर विक्रेता एसोसिएशन नालागढ ने स्टांप कमीशन को 4 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत करने के विरोध में अपना रोष जताया है और कांग्रेस सरकार के विरुद्व रोष जताया है।
एसोसीएशन कई दिनों से अपनी मांग को लेकर सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। स्टांप विक्रेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी स्टांप कमीशन 4 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दी गई है जिससे उनको रोजी-रोटी के लाले पड़ गए है। स्टांप विक्रेता एसोसीएशन नालागढ़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सुक्खू सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि उनकी कमिशन को घटा दिया जाएगा।  यह बात स्टांप विक्रेता एसोसीएशन के जिला उपाध्यक्ष संजय राणा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सुक्खू सरकार आई तो उनको सरकार से काफी उम्मीदें थी कि उनकी स्टांप कमिशन 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत की जाएगी उन्होंने कहा की सरकार ने सभी वर्गों को लाभान्वित किया है लेकिन स्टांप विक्रेताओं के साथ जो क्रूर मजाक किया है अनदेखी की है उससे उनको अपना घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। संजय राणा ने कहा कि पिछले कई दिनों से स्टांप विक्रेता एसोसिएशन अपनी मांग को लेकर सरकार से आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा की एसोसिएशन ने 6 ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी, विधायक और संबंधित मंत्री के माध्यम से प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को भेजे हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई तवज्जो नहीं दी गई है जिस पर एसोसिएशन काफी आहत है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि स्टांप विक्रेता सन 1964 से कार्य कर रहे हैं उन्हीं के अनुसार उन्हें कार्य करने दिया जाए उन्होंने कहा कि 1963 से जो कमीशन है उन्हें बढक़र 10 प्रतिशत किया जाए।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, राजेंद्र कुमार शर्मा, विक्रम कुमार शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, पवन कुमार चंदेल, बददी से जगमोहन शर्मा सैक्टरी, अंकू शर्मा, कुलभूषण शर्मा, पंजैहरा से राजेश कुमार शर्मा, संजीव कुमार, नंदलाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।