दून में प्रभावित परिवारों क 3-3 बिस्वा ज़मीन दे सरकार: हंसराज

दून में प्रभावित परिवारों क 3-3 बिस्वा ज़मीन दे सरकार: हंसराज
पहाड़ी पंचायतों के अधिकतम लोग सिर्फ़ खेतीबाड़ी पर निर्भर आज ज़मीन तक नहीं बची 
नालागढ़/सचिन बैंसल:  दून विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कहर से 150 के करीब परिवार प्रभावित होकर बेघर हो चुके है। सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बवासनी, पट्टानाली, पट्टा बाड़ियां के गांव सालगा, पट्टा और नवानगर व माजरी में हुआ है जहां कई जगह पूरे के परे गांव खाली हो चुके है और लोगों के आशियानें भी गिर चुके है। इस आपदा में दून के समाजसेवी हंसराज चंदेल लगातार प्रभावित गांव का जायजा लेकर प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करते हुए सहायता राशि वितरित कर रहे है ताकि इस आपदा की घड़ी में प्रभावित का दुख सांझा किया जा सके।
शुक्रवार को हंसराज चंदेल ने आपदा से प्रभावित एरिया का जायजा लिया और प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि जिन लोगों के मकान व भूमि आपदा से प्रभावित हुई है उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भूमि उपलब्ध करवाई जाए क्योंकि लोगों के पास न तो घर बनाने के लिए भूमि बची है और न ही खेती के लिए टुकड़ा बचा है। उन्होंने आग्रह किया कि सरकार प्रभावित परिवारों को कम से कम 3-3 बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाएं ताकि
लोगों को रहने के लिए सुरक्षित स्थान मिल सके। चंदेल ने कहा कि इन पंचायतों के अधिकतम लोग खेतीबाड़ी पर निर्भर थे जिनकी 500 बीघा के करीब जमीन आपदा से चपेट में आ गई है उन्हें अब उसकी जगह तबादला जमीन खेतीबाड़ी के लिए भी सुरक्षित स्थान पर उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार की ओर से प्रभावितों को न बराबर मदद मिली है और स्थानीय विधायक भी फेल साबित हुए है। चंदेल ने कहा कि लापरवाही के कारण आज लोग अपने रिश्तेदारों के घर बैठे हुए है और सरकार से राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है।