जयपुर : राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने उम्मीदवारों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल राजस्थान में गवर्नमेंट जॉब्स में इंटरव्यू को खत्म कर दिया गया है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) समेत 4 सेवाएं छोड़कर अन्य सभी सरकारी जॉब्स पर यह निर्णय लागू होगा। कुछ समय पहले राज्य की सरकारी भर्तियों के लिए इंटरव्यू खत्म करने का प्रस्ताव रखा गया था। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे मंजूरी दे दी है। यानि अब ज्यादातर भर्तियों में सिर्फ लिखित परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार द्वारा भर्तियों में पारदर्शिता लाने और साक्षात्कार को लेकर अभ्यर्थियों की शंकाओ को दूर करने के लिए नियमों में बड़ा संशोधन करते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। 44 सेवा नियमों में संशोधन करते हुए साक्षात्कार को पूरी तरह खत्म करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है।
अशोक गहलोत ने बताया है कि 10 मई 2022 को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भर्तियों से इंटरव्यू हटाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन ऐसी चार सेवाओं में इंटरव्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है जिनमें कार्य की प्रकृति के कारण कम्युनिकेशन स्किल की जरूरत होती है। प्रस्ताव के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अलावा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम 1999 में साक्षात्कार के प्रावधान वाले पदों में इंटरव्यू जारी रहेगा।