महिला टीचर ने क्लर्क को सरेआम जड़ा जोरदार थप्पड़, हंगामा

महिला टीचर ने क्लर्क को सरेआम जड़ा जोरदार थप्पड़, हंगामा

सागर। सागर जिले में शक्रवार को अजीबो-गरीब वाकया हुआ. यहां के नरयावली में स्थित सीएम राइज स्कूल में महिला टीचर ने स्कूल के बाबू को सरेआम थप्पड़ मार दिया. यह घटना पूरे स्टाफ के सामने घटी. स्टाफ के लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश भी कि और फिर जैसे-तैसे मामला शांत हुआ. किसी ने इस थप्पड़ की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि इसकी पूरी जांच होगी और दोषी पर नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।

जानकारी के मुताबिक, नरयावली के सीएम राइज स्कूल में शुक्रवार दोपहर स्टाफ बाहर खड़ा था. इस बीच महिला टीचर नीता विश्वकर्मा और स्कूल के क्लर्क महेश जाटव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द भी कहे. इतना ही नहीं, नीता ने महेश को सबके सामने थप्पड़ भी जड़ दिया. इस बीच स्कूल प्रिंसिपल ने स्टाफ के साथ मिलकर दोनों को रोका और फिर सब अंदर चले गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान स्कूल के बच्चे भी मौके पर ही मौजूद थे।

इसके बाद स्कूल के क्लर्क बाबू महेश जाटव अपनी सीट पर गए और नीता के खिलाफ शिकायत लिखी. उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल आशा जैन से नीता के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने प्रिंसिपल को घटना का वीडियो भी दे दिया और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. दूसरी ओर, नीता ने भी प्रिंसिपल को शिकायत की है. उन्होंने कहा कि क्लर्क काम नहीं करते और हर वक्त अभद्र व्यवहार करते हैं।
  
इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने कहा है कि घटना की जानकारी मिल गई है. नरयावली हायर सेकेंडरी स्कूल में हुए इस विवाद की जांच के लिए टीम गठित की गई है. प्रशासन दोनों पक्षों के बयान लेगा और स्कूल स्टाफ से भी बात करेगा. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. स्कूल में इस प्रकार की हरकतें किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं हैं।