श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप का सफर लगभग खत्म

श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप का सफर लगभग खत्म

नई दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन के एशिया कप का सफल लगभग खत्म हो चुका है। इस मैच में एकबार फिर टीम इंडिया की गेंदबाजी की पोल खुली और श्रीलंका के सामने वह 173 रन के फाइटिंग स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई। श्रीलंका ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के रास्ते लगभग बंद कर दिए।

टीम इंडिया के लगातार दूसरी हार के बाद फैंस सहित कई पूर्व दिग्गज टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने तो इस हार के बाद मैनेजमेंट के सामने कई सवाल खड़े किए हैं। एक ट्वीट के माध्यम से हरभजन ने टीम मैनेजमेंट से सवाल किया कि आखिर 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक कहां हैं? टीम का स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर क्यों नहीं खेल रहा है। क्या ये खिलाड़ी टीम में जगह डिजर्व नहीं करते? दिनेश कार्तिक को लगातार क्यों नहीं मौके मिल रहे हैं?

हरभजन ने इन तमाम सवालों के बाद आखिर में लिखा है कि यह निराशाजनक है। हरभजन यही नहीं रुके और दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं शामिल करने पर निराशा जताई।

टीवी टुडे नेटवर्क से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि शानदार फॉर्म में चल रहे कार्तिक के स्थान पर दीपक हुड्डा को कैसे मौका दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हुड्डा भी अच्छे बल्लेबाज हैं उनका भी वक्त आएगा लेकिन फिलहाल कार्तिक को बाहर रखना मेरी समझ से परे है।

हरभजन ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा कि एक साथ मीडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर नहीं चलता है। जब टॉप ऑर्डर चलता है तो मीडिल ऑर्डर नहीं और जब मीडिल ऑर्डर चलता है तो टॉप ऑर्डर नहीं। उन्होंने कहा कि ईशान किशन और शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए। धवन आइपीएल में लगातार रन बनाते हैं और कंसिसटेंट रहे हैं।