विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लिए कौन सा बड़ा काम किया: शहरी भाजपा

विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लिए कौन सा बड़ा काम किया: शहरी भाजपा

ऊना/सुशील पंडित: शहरी भाजपा की इकाई ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक सतपाल सिंह रायजादा को निशाने पर लेते हुए कहा है कि साढ़े 4 साल तक लापता रहने वाले विधायक को चुनाव नजदीक आते आते अब विकास कार्यों की चिंता भी सताने लगी है। उन्होंने कहा कि विधायक इस तरह के हवा हवाई शिलान्यास करके क्या साबित करना चाहते हैं। शहरी भाजपा के अध्यक्ष जनक राज खजांची, विनोद पुरी ,पवन कपिला, नवीन पुरी, खामोश जेतिक, मनीष कपिला, प्रवीण पुरी, शिव महन, कैप्टन चरणदास, बाबा बलविंदर सिंह, सुखविंदर काला, सुखविंदर सांगरा, छिंदर पाल सैनी ने कहां की विधायक बताए उन्होंने अपने इस कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के लिए कौन सा बड़ा काम किया।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से पहले 5 साल तक वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के सरकार रही उस वक्त रायजादा विधानसभा क्षेत्र के लिए कौन सी बड़ी योजना लेकर आए। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि पंचायत प्रधान और पार्षद स्तर पर किए जाने वाले कामों के नारियल फोड़कर विधायक अपना प्रचार करने में लगे हैं, लेकिन अब विधायक के नारियल फोड़ने से कुछ नहीं होने वाला। विधानसभा क्षेत्र की जनता सतपाल रायजादा को घर बिठाने का मन बना चुकी है और अब उनके किसी भी झूठ और फरेब में आने वाली नहीं है।

भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों का श्रेय लेकर सतपाल रायजादा विधायक नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक सतपाल सिंह रायजादा के बेटे साडे 4 वर्ष सपने देखने में ही गए हैं और उनका आने वाला वक्त भी केवल मात्र सपने देखने में ही बीतेगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि सपनों में किया गया विकास विकास नहीं होता उसके लिए वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की तरह आगे आकर जिम्मेदारी संभालनी पड़ती है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक की केवल मात्र माफिया के प्रति जिम्मेदारी रही है और उसे निभाने में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित किया। रेत माफिया को पुलिस से छुड़ाना हो शराब माफिया को बचाना हो या फिर किसी भी अवैध कारोबारी को संरक्षण प्रदान करना हो तो विधायक हमेशा पहली पंक्ति में खड़े दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों में अपना वेतन बांटने की झूठी घोषणा कर विधानसभा क्षेत्र की जनता को गुमराह करने वाले विधायक की दाल अब नहीं गलने वाली।