फिर जेब पर पड़ेगा असर, रुलाएंगे प्याज के दाम

फिर जेब पर पड़ेगा असर, रुलाएंगे प्याज के दाम

नई दिल्ली :  पिछले कुछ महीनों पहले टमाटर किचन से लगभग गायब हो गया था। दाम बढ़ जाने के कारण उसने किचन का बजट बिगाड़ दिया था। अब ऐसे ही प्याज के भाव भी चढ़ते जा रहे है। श्राद्ध और नवरात्रि में कई लोग प्याज नहीं खाते ऐसे में खरीदने वाले कम हो जाते है। जिससे दाम कम होने लगते है। लेकिन इस बार इस दौरान भी प्याज की कीमतों में उछाल ही देखा गया। नवरात्र खत्म होते ही प्याज की कमतों में बढ़ौतरी हो गई है।  रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के लासलगांव एपीएमसी में प्याज की थोक कीमत पिछले 15 दिनों में 58 फीसदी बढ़ गई है, जिसका प्रमुख कारण महाराष्ट्र में कुल बोए गए क्षेत्र में कमी है।

पिछले हफ्ते ही प्याज की कीमतों में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमतें 25-50 फीसदी तक बढ़ गई है। फिलहाल प्याज 50-70 रुपये किलो बिक रहा है।  दिल्ली के साथ-साथ महाराष्ट्र के कुछ बाजारों में अच्छी क्वालिटी वाले प्याज की उच्चतम कीमत 50 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। अहमदनगर में 10 दिनों में प्याज की औसत कीमतें लगभग 35 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 45 रुपए प्रति किलो हो गई है।