पंजाबः आप विधायक और डीसी में हुआ विवाद, की केस दर्ज करने की मांग 

पंजाबः आप विधायक और डीसी में हुआ विवाद, की केस दर्ज करने की मांग 

बठिंडाः देहाती के आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता और डीसी में विवाद होने का मामला सामने आया है। दरअसल, विधायक ने डीसी शौकत अहमद को लेकर एसएसपी को अपनी शिकायत दी है। एसएसपी को दी गई शिकायत के अनुसार डीसी के खिलाफ मामला दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी गई है। विधायक ने एसएसपी को लिखित में शिकायत देकर डीसी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। विधायक का आरोप है कि डीसी शौकत अहमद ने एक कार्यक्रम में उनको अपमानित किया।

हालांकि डीसी भी खुलकर मैदान में हैं और यहां तक कह दिया है कि उनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। विधायक ने कहा कि 'कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम और किसान मेला आयोजित किया गए था, जिसमें विधायक अमित रतन की अनदेखी की गई और उनका अपमान किया गया। इसमें कृषि विभाग के जिला पदाधिकारी भी शामिल हैं'।

विधायक कोटफत्ता ने कहा जिला प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को अपमानित किया जाता है, इसमें डीसी बठिंडा शौकत अहमद की शह है। उन्होंने कहा- मैं एरिया की बेहतरी के लिए काम कर रहा हूं। मगर कुछ दिनों से दलित वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा था। इस बारे में उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है। जिला प्रशासनिक अधिकारी एससी भाईचारे के साथ भेदभाव कर रहे हैं, जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची। डिप्टी कमिशनर बठिंडा शौकत अहमद ने कहा- मुझे विधायक के आरोपों से कोई फर्क नहीं है, क्योंकि उनके खुद के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायत है कि सरकारी कार्यक्रम में कोई भी नेता या विधायक नहीं बुलाया जाएगा।