“शिक्षा में शक्ति” अभियान के तहत गगरेट में हुआ छात्रवृत्ति वितरण समारोह 

“शिक्षा में शक्ति” अभियान के तहत गगरेट में हुआ छात्रवृत्ति वितरण समारोह 

ऊना/सुशील पंडित। युवा शक्ति पराक्रम संस्था ने गगरेट विधानसभा में रविवार 9  अक्टूबर को अपने “शिक्षा में शक्ति” अभियान के तहत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 व 3 के ग्राम पंचायतों मुबारिकपूर, शिवपुर, कलरुही, अपर अंदोरा एवं लोअर अंदोरा और वार्ड नंबर 17 के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। ये कार्यक्रम बड़ा तालाब, भंजाल में आयोजित किया गया था।कार्यक्रम के दौरान 5,500 छात्रों को छात्रवृति दी गई और 40 छात्रों को टैब्लेट बाँटी गई।

गगरेट के छात्र शिक्षा में सबसे आगे बड़े इसी को ध्येय में रखते हुए YSP के संस्थापक और जिला पार्षद चैतन्य शर्मा क्षेत्र के छात्रों को लगातार छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा में शक्ति कार्यक्रम के तहत अबतक 26 हजार से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा चुकी है। इस मौके पर चैतन्य शर्मा ने कहा कि हमें गगरेट को प्रदेश में विकास के मॉडल के रूप में पेश करना है। इसके लिए हमारे क्षेत्र के होनहारों को शिक्षित होना जरूरी है, क्योंकि आज जो छात्र पढ़ाई में आगे निकलेंगे। वे आगे चलकर हमारे विधानसभा, जिला और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे।

इससे पहले भी शिक्षक दिवस के मौके पर और 18 सितंबर व 25 सितंबर को भी शिक्षा में शक्ति स्कीम के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी। यही नहीं जिन छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। उन्हें आगे छात्रवृत्ति से सम्मानित किया जाएगा।