आम आदमी पार्टी को लगा झटका, डॉ अंशु ने कहा बाय बाय

आम आदमी पार्टी को लगा झटका, डॉ अंशु ने कहा बाय बाय

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैल्थ विंग ने छोडी पार्टी

बोले: न नीति न योजना न आला नेताओं की चुनाव के प्रति गंभीरता

बद्दी (सचिन बैंसल)। आम आदमी पार्टी दून मंडल के वरिष्ठ नेता और टिकट के प्रमुख दावेदार डा. अंशु शर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल तथा प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर के साथ साथ प्रदेश प्रभारी को भेज दिया है। डा. अंशु पिछले करीब एक साल से पार्टी के साथ जुडकर दून विधानसभा के गांव गांव जाकर पार्टी के प्रति समर्थन जुटा रहे थे और वह वर्तमान में पार्टी का बडा चेहरा थे। एक डाक्टर होने के नाते ही उनको पार्टी ने जिला सोलन चिकित्सक प्रकोष्ठ के जिला प्रधान के पद से भी नवाजा था। 

पार्टी के वर्तमान हालात व चुनावों के प्रति गंभीर न होने के कारण उन्होने आज सभी पदों से इस्तीफा देकर खुद को किनारे कर लिया जिससे दून विस में पार्टी एक दम हाशिए पर आ गई है। अपने इस्तीफे के बाद डा. अंशु शर्मा ने कहा कि पिछले चार माह से हमारी पार्टी का ब्लाक प्रधान का पद खाली था और वह ऐसी गाडी बन चुकी थी जो कि दिशाहीन हो चुकी हो। न तो पार्टी के मंडल, जिला व प्रांत प्रभारी ने कभी यहां पार्टी की मजबूती को लेकर बात की और न ही राष्ट्रीय नेताओं को यहां की चिंता है। उन्होने कहा कि वह केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से निस्वार्थ होकर जुडे थे और उनका मकसद सिर्फ शिक्षा व स्वास्थ्य पर काम करना था क्योंकि दून में इन चीजों का भारी अभाव है। अंशु ने कहा कि मुझे यह भी देखने में लगा कि पंजाब के बाद एक बार तो पार्टी यहां शिददत से चुनाव लडेगी लेकिन धीरे धीरे महसूस हुआ कि यहां पर चुनाव के प्रति गंभीरता न निभाते हुए सिर्फ औपचारिकता से काम चलाया जा रहा है जिससे वह आहत थे। अब वह पार्टी से मुक्त है और वह इसीलिए सभी ओहदे त्याग रहे हैं।

एनजीओ हो होगा गठन-अंशु...
डा अंशु शर्मा ने कहा कि राजनीति में उतरने के बाद उन्होने दून की जनता से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने का प्रण लिया था लेकिन अब वह एक एनजीओ बनाकर इस संकल्प को पूरा करेंगे। उन्होने कहा कि शीघ्र ही वह एक गैर सरकारी संस्था ट्रस्ट का गठन कर लोगों की सेवा में डटेंगे और कोशिश करेंगे कि जब तक इस शरीर में प्राण है तब तक वो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करेंगे। मंहगी स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए वह नए साल हर गांव गली कस्बे कुचे में कैंप लगाकर लोगों की सेवा करेंगे जिसमें इलाके के तमाम मुअजिज लोगों को साथ लिया जाएगा।