नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए रैरा प्रतिवद्: डा. श्रीकांत बाल्दी

नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए रैरा प्रतिवद्: डा. श्रीकांत बाल्दी

ऊना/सुशील पंडित: रियल इस्टेट रैगुलेशन अथॉरिटी (रैरा) हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन डा. श्रीकांत बाल्दी ने बुधवार को आवासीय कालोनी हिम इनक्लेव लालसिंगी का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रैरा के सदस्य बीसी बडालियां भी उपस्थित थे। डा. श्रीकांत बाल्दी ने हिम इनक्लेब आवासीय कालोनी में लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। हिम इनक्लेव कालोनी में 12 कमर्शियल व 52 आवासीय प्लाट उपलब्ध है। उन्होंने कालोनी में सड़क, बिजली, पानी, सीवरेज, ग्रीन एरिया, मनोरंजन पार्क सहित अन्य सुविधाओं को जांचा।

डा. श्रीकांत बाल्दी ने कालोनी में पौधे भी रोपित किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 20 रैजिडैंशियल प्रोजेक्टस स्वीकृत हैं। जिनमें लोगों को मिलने वाली नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए रैरा प्रतिवद् है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में वह हमीरपुर व ऊना के दौरे पर है। इस दौरान इन जिलों में स्वीकृत आवासीय प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध जन सुविधाओं का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आता है कि कई स्थानों पर अनाधिकृत रुप से कालोनियां विकसित कर दी जाती है तथा इसमें नियमों की अनुपालना न होने के चलते लोगों को बाद में बिजली, पानी के कनैक्शन तक लेने में दिक्कत आती है।

उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में लोगों के साथ-साथ  सरकार को भी जूझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रैरा सुनिश्चित कर रहा है कि प्रदेश में नियमानुसार आवासीय कालोनियों को विकसित किया जाए। इस अवसर पर एसीटीपी पंकज कुमार, टाऊन प्लानर निर्मल सिंह कंग, रमेश चंद, हिम इनक्लेव प्रोजेक्ट के डायरेक्टर बलदेव चंद व विजय कुमार, स्थानीय निवासी डा. रमन कुमारी, सोहन लाल चौधरी, रंजीत सिंह जसवाल, लालसिंगी पंचायत प्रधान  दिनेश रायजादा, पंचायत सदस्य मलकीयत सिंह रायजादा, संजय लठ, संतोष सिंह, हरबंस सैनी व अन्य लोग उपस्थित थे।