चुनावों के दृष्टिगत ईवीएम/वीवीपैट की पहली रैंडेमाइजे़शन 2 मई को

चुनावों के दृष्टिगत ईवीएम/वीवीपैट की पहली रैंडेमाइजे़शन 2 मई को
ऊना/ सुशील पंडित : ऊना जिला में लोकसभा चुनावों और विधानसभा उप चुनावों को लेकर निर्वाचन क्षेत्र वाइज़ ईवीएम/वीवीपैट मशीनों की पहले स्तर की रैंडेमाइजे़शन 2 मई को प्रातः 9 बजे डीसी कार्यालय में होगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र वाइज़ पहले स्तर की रैंडेमाइजे़शन के उपरांत एआरओ को ईवीएम और वीवीपैट आवंटित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला में ईवीएम वेयर हाऊस/स्ट्रॉग रूमों में ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को उप मोहाल बाग नजदीक ट्रक यूनियन ऊना और कौशल विकास केंद्र पालकवाह में कड़े पहरे में सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा सीसीटीवी और सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात किए गए हैं।