पंजाबः दर्शन के लिए जा रही संगत के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत

पंजाबः दर्शन के लिए जा रही संगत के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत
पंजाबः दर्शन के लिए जा रही संगत के साथ दर्दनाक सड़क हादसा

लुधियानाः दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से श्री दरबार साहिब अमृतसर जा रहे तीर्थयात्रियों की बोलेरो जीप खन्ना के गांव मोहनपुर के पास के खेतों में जा घुसी। बोलेरो जीप में परिवार के करीब 12 सदस्य सवार थे। हादसे में 17 वर्षीय सिमरन की मौत हो गई, जबकि अन्य श्रद्धालु भी घायल हो गए। श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के रहने वाले हैं। हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। 

हादसे के बाद बोलेरो के चालक तरसेम सिंह ने बताया कि अचानक उनकी आंख लग गई जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खेतों में चला गया। इस हादसे में उसकी बेटी की मौत हो गई। वाहन में सवार पलविंदर सिंह ने बताया कि रास्ते में चालक को बदल दिया गया था। वे रास्ते में बस चाय पीने की सोच रहे थे, लेकिन इससे पहले एक हादसा हो गया, जिसमें एक 17 वर्षीय लड़की सिमरन की मौत हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।  घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।