पंजाबः दिन-दिहाड़े कार-बाइक टक्कर के दौरान चली गोलियां

पंजाबः दिन-दिहाड़े कार-बाइक टक्कर के दौरान चली गोलियां
पंजाबः दिन-दिहाड़े कार-बाइक टक्कर के दौरान चली गोलियां

गुरदासपुरः बटाला के लक्ष्मी पैलेस के पास उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब कार और मोटरसाइकिल के बीच मामूली टक्कर के बाद हुए विवाद के दौरान कार सवारों ने मोटरसाइकिल सवार पर फायरिंग कर दी। मोटरसाइकिल सवार कंवरप्रीत के अनुसार, उसने भाग कर अपनी जान बचाई। जबकि गोली चलाने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया। कार चालक के भाई ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले फिरौती की धमकियां मिल रही थी। जब एक मोटरसाइकिल ने उनकी कार को टक्कर मार दी, तो उन्हें लगा कि ये लोग धमकी देने वाले ही हैं, इसलिए उन्होंने अपने लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग की। पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मोटरसाइकिल सवार कंवरप्रीत सिंह ने बताया कि वह बजाज फाइन्स में रिकवरी वर्कर का काम करता है और जब उसके मैनेजर का फोन आया तो वह मोटरसाइकिल पर लक्ष्मी पैलेस के पास पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल की एक कार से मामूली टक्कर हो गई। इस झगड़े के दौरान कार में सवार दो लोगों ने मुझसे झगड़ा करना शुरू कर दिया और मुझ पर फायरिंग कर दी। लेकिन किसी तरह फायरिंग दौरान मैं बच गया। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है।

उधर, कार चालक व अमन के भाई ने कहा कि उन्हें फोन पर मैसेज करके कुछ दिनों से धमकियां मिल रही हैं और फिरौती की मांग की जा रही है। उन्होंने इस बारे में एसएसपी बटाला को भी सूचित कर चुके है। जब बाइक ने उनकी कार को टक्कर मारी तो उन्हें लगा कि बाइक वाले वही युवक हो सकते हैं जो फोन पर धमकी दे रहे हैं, इसलिए उन्होंने फायरिंग की थी। उधर, बटाला पुलिस के डीएसपी ललित कुमार ने घटना को लेकर कहा कि जांच की जा रही है। जांच के मुताबिक उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।