पंजाबः टिकट मिलने के बाद पहली बार हलके में पहुंचे सूफी गायक Hans Raj Hans, कही ये बात

पंजाबः टिकट मिलने के बाद पहली बार हलके में पहुंचे सूफी गायक Hans Raj Hans, कही ये बात

फरीदकोटः लोकसभा चुनावों में भाजपा ने सासंद हंस राज हंस को फरीदकोट से उम्मीदवार को घोषित किया था। वहीं उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आज पहली हंस राज हंस फरीदकोट पहुंचे। फरीदकोट पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले 12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद की मजार बाबा फरीद टीला पर मत्था टेका। जहां उन्होंने अपनी जीत और सभी की खुशी के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर बाबा फरीद टीला कमेटी ने सिरोपा भेंट कर हंस राज हंस का स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह यहां न तो किसी की बुराई करने आये हैं और न ही किसी का विरोध करने आये हैं।

वे यहां हर किसी से प्यार करने के लिए हैं। बाबा फरीद टीला पर माथा टेकने के बाद वह वहां से चंद कदम की दूरी पर स्थित देवी द्वार मंदिर भी पहुंचे, जहां मंदिर कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने शहर में रोड शो किया। वहीं हंस राज हंस के रोड शो के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। किसान संगठनों ने चुनाव से पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर बीजेपी नेता गांवों में आएंगे तो वे पंजाब में उनका विरोध करेंगे।

हालांकि पुलिस ने किसानों को रास्ते से हटाकर रोड शो को जारी रखा। बता दें कि हंस राज हंस 2019 में पहली बार भाजपा के टिकट पर दिल्ली पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे। उस समय बीजेपी ने उन्हें दिल्ली पश्चिम लोकसभा से उम्मीदवार बनाया था। इस बार क्षेत्र से टिकट कटने के बाद भाजपा ने फरीदकोट सुरक्षित लोकसभा सीट से उन्हें मैदान में उतारा है।