पंजाबः स्टेज शो में डांसर के साथ विवाद के मामले में पुलिस ने अपने कर्मी को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः स्टेज शो में डांसर के साथ विवाद के मामले में पुलिस ने अपने कर्मी को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः समराला के गिल रिसोर्ट में डांसर सिमरन संधू विवाद में समराला पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस कर्मचारी जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार दो अन्य लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इस विवाद के बाद समराला पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। आज कड़ी मशक्कत के बाद छापेमारी कर पुलिसकर्मी जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ समराला ने बताया कि पुलिस अधिकारी जगरूप सिंह इस समय लुधियाना में ड्यूटी पर हैं। उनकी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उनके दो साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि स्टेज शो में डांसर को स्टेज से नीचे उतर डांस करने के लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी गाली गालौच हुआ था। वहीं पुलिस ने अपने कर्मी जगरूप सहित 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,509 के तहत मामला दर्ज किया था। दूसरी ओर इस मामले को लेकर अब पंजाब महिला आयोग ने सुओ मोटो नोटिस जारी किया है। खन्ना की एसएसपी को 1 सप्ताह का समय दिया है कि वह इस मामले में डीएसपी लेवल पर जांच करवाकर रिपोर्ट सौंपे। उधर, डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने कहा था कि अभी महिला आयोग का नोटिस उन्हें मिला नहीं है।

नोटिस मिलने पर तुरंत रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। दरअसल, सिमरन ने इस मामले में कहा था कि मामला समराला के गिल रिजोर्ट का है। वह 25 हजार की बुकिंग पर प्रोग्राम करने गई थी। यहां मंच के नीचे खड़े एक युवक ने शराब पीकर गलत इशारे किए। फिर उसे स्टेज से नीचे आकर नाचने के लिए कहा। उसने जब मना किया तो उन युवकों ने उसे स्टेज से भागने का इशारा किया। सिमरन ने कहा कि जब उसने युवक का विरोध किया तो उसने उससे गाली गलौज की। इस पर उसने भी युवक को गालियां दी हैं। इससे गुस्साए युवक ने उस पर शराब से भरा कांच का गिलास मारा। इस कारण उसने में युवकों को जमकर गालियां दीं।