जालंधर पहुंचे DGP Law and Order Arpit Shukla , सुरक्षा के लिए भेजी गई 25 पैरामिलिट्री फोर्स कंपनियां 

जालंधर पहुंचे DGP Law and Order Arpit Shukla , सुरक्षा के लिए भेजी गई 25 पैरामिलिट्री फोर्स कंपनियां 

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों मुक्कमल कर ली गई है। इसी के तहत डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने जालंधर पीएपी में आज दोपहर पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ इंटेल डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेट मीटिंग की। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पंजाब में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव करवाने को लेकर चर्चा की। असले पर बात करते हुए डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर शुक्ला ने कहा कि राज्य में 50 प्रतिशत से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा करवा लिए गए हैं। वहीं, बाकी भी जल्द जमा करवा दिए जाएंगे। वहीं अर्पित शुक्ला ने कहा कि अवैध शराब और नशे को लेकर पंजाब पुलिस की टीमों ने पैनी नजर रखी हुई थी। इंटेल डिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन मीटिंग में सेंट्रल एजेंसीज द्वारा भेजे गए इनपुट भी एक दूसरे के साथ शेयर किए गए।

उन्होंने कहा कि पंजाब में सातवें चरण के आखिर में चुनाव होने हैं। जिसके लिए हमने पैरामिलिट्री फोर्स की 564 कंपनियों की डिमांड की हैछ। लेकिन अभी तक पंजाब में सुरक्षा के लिए 25 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की भेजी गई हैं। हॉटस्पॉट और सेंसिटिव बूथ के लिए हमने लिस्ट तैयार कर ली है। जैसे चुनाव नजदीक आएंगे तो वहां के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। शुक्ला ने कहा कि पंजाब में 4 लाख से भी ज्यादा असलाह लाइसेंस हैं। अभी तक 50% के करीब हथियार जमा करवा लिए गए हैं। यह एक स्लो प्रक्रिया है और हर जिले में एक कमेटी भी बनाई गई हैं और इसको मॉनिटर कर रहे हैं। इनके लिए दो कंट्रोल रूम बने हैं। एक पंजाब पुलिस की तरफ से स्थापित किया गया और एक सीओ ऑफिस इलेक्शन ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे 24 घंटे निगरानी होती रहेगी।