Punjab : Storm ने मचाया कहर, गिरी दीवार, कारें और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

Punjab : Storm ने मचाया कहर,  गिरी दीवार, कारें और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

लुधियाना : भामियां रोड स्थित सुखदेव नगर में देर रात आए तूफान के कारण एक खाली प्लॉट की 8 फीट ऊंची दीवार गिर गई। जिससे दीवार के साथ खड़ी 2 कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पूरी घटना सामने वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आपको बता दें कि जिस वक्त दीवार गिरी, उससे कुछ सेकेंड पहले सामने वाले घर का मालिक अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर आया था। जैसे ही वह घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी करके अंदर गया, तभी दीवार भरभरा कर, कारों और घर के बाहर मोटरसाइकिल पर गिर गई।

जिससे कार ओर मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा एक महिला भी सड़क से गुजर रही थी, दीवार के पास पहुंचने से ठीक एक सेकेंड पहले ही तेज आंधी के कारण  दीवार गिर गई और महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई।