पंजाब: सुबह-सुबह फिल्मी स्टाईल में पुलिस ने जेल में की कार्रवाई

पंजाब: सुबह-सुबह फिल्मी स्टाईल में पुलिस ने जेल में की कार्रवाई

श्री मुक्तसर साहिबः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से एसएसपी भागीरथ सिंह मीना के आदेशों पर जिला जेल में सुबह-सुबह सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान में एसपी (एच ) कंवलप्रीत सिंह, डीएसपी सतनाम सिंह, डीएसपी (डी) जसपाल सिंह, डीएसपी अमनदीप सिंह सहित 100 कर्मचारियों ने जेल सुपरिटेंडेंट वरुण कुमार के साथ मिल जेल में अन्य स्थानों पर चेकिंग की। यह सर्च लगभग तीन घंटे तक चली।

एसपी कंवलप्रीत सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को मुख्य रखते हुए जिला जेल में चेकिंग की गई है। जेल में सभी बैरकों, जेल के अंदर आने व बाहर जाने वाले रास्तों, कैदियों व हवालातियों की अच्छी तरह से सर्च की गई है। इसके साथ ही जेल के अंदर व बाहर की दीवारों के साथ लगते स्थानों पर भी सर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि सर्च अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे व जेल में गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी तरह से चौकस है।