पंजाबः घर में नजरबंद किए जाने के बाद मीडिया के सामने आए सासंद बिट्टू, देखें वीडियो

पंजाबः घर में नजरबंद किए जाने के बाद मीडिया के सामने आए सासंद बिट्टू, देखें वीडियो

लुधियानाः सासंद रवनीत सिंह बिट्टू को आज पुलिस ने घर में नजरबंद कर लिया है। इस दौरान सासंद बिट्टू के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। वहीं इस घटना को लेकर सासंद रवनीत बिट्टू मीडिया के सामने आए, जहां उन्होंने आप सरकार पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि आज पुलिस द्वारा उन्हें घर में नजरबंद किया गया। इस दौरान घर में उनकी बुजुर्ग माता सहित परिवार भी मौजूद है। बिट्टू ने कहा कि पिछली बार 2 एसपी आए थे और उन्हें नजरबंद कर दिया गया था। वहीं आज डीएसपी और इंस्पेक्टर द्वारा उन्हें नजरबंद कर दिया गया। 

उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है। इस दौरान उन्होंने सीएम मान, राघव चड्ढा और केजरीवाल का नाम लेते हुए कहा कि पता नहीं इन सभी को कौन-सा सपना आ जाता है या फिर ये क्यों कांग्रेस पार्टी से इतना घबरा रहे है। उन्होंने कहा कि कल वह दरबार साहिब में माथा टेकने गए हुए थे। वहीं आज सुबह उन्हें पता चला कि उनके घर के गेट पर पुलिस तैनात है और गेट को बंद किया हुआ है। सासंद बिट्टू ने कहा कि वह 35 लाख लोगों का चुना हुआ सासंद हूं।

इस दौरान उनके साथ जिला प्रधान संजय तलवाड़ मौजूद है। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु सहित कई नेता बाहर उनका इंतजार कर रहे है। बिट्टू ने कहा कि सभी कांग्रेस नेता भी उन्हें फोन कर नजरबंद किए जाने के बारे में पूछ रहे है। इस दौरान बिट्टू ने कहा कि उन्होंने आज शिवरात्रि के प्रोग्राम में सहित किसी के भोग पर जाना था। लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही उन्हें घर में नजरबंद कर दिया। वहीं उन्होंने कहा कि गुरु नानक स्टेडियम सहित कई प्रोजेक्ट को देखने के लिए जाना था। बिट्टू ने कहा कि स्पेशल शहीद उधम सिंह के नाम पर कम्यूनिटी सेंटर प्रोजेक्ट को देखने के लिए जाना था, जहां पर सिलाई सेंटर, कम्प्यूटर की शुरुआत होनी है। वहीं इस दौरान कई स्कूल का दौरा भी उनके द्वारा किया जाना था। 

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना है कि लॉ एंड ऑर्डर के संबंध में कोई समस्या ना पैदा हो उसके तहत आज पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी ने नजरबंद किए जाने के मामले को मना किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौके पर एसीपी मौजूद है। वहीं मीडिया ने जब पूछा कि कब तक पुलिस को तैनात किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि इस मामले को उन्हें कोई जानकारी नहीं है।