पंजाबः मेला देखने गए नौजवान का मिला श+व, देखें वीडियो

पंजाबः मेला देखने गए नौजवान का मिला श+व, देखें वीडियो

अमृतसरः थाना मोहकमपुरा क्षेत्र में एक नौजवान घर से शिवरात्रि का मेला देखने के लिए गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। उसका आज वेरका थाने के गांव मुधल में शव मिला है। वहीं नौजवान के मरने की सूचना मिलने पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि आकाशदीप 8 मार्च को अपने दोस्तों के साथ शिवरात्रि का मेला देखने के लिए घर से गया था, लेकिन घर नहीं लौटा।

उन्होंने बताया कि हमने रविवार 10 तारीख को मोहकमपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने कहा कि जब हमने पुलिस अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे की जांच करने के लिए कहा तो पुलिस अधिकारियों ने हमें उल्टा जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास उस सीसीटीवी कैमरे की जांच करने का समय नहीं है। इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि  आज हमारे लड़के का शव गांव से बरामद हुआ है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही की गई होती तो आज हमारा जवान बेटा हमारे घर में होता।

पीड़ित परिवार ने कहा कि आकाशदीप जिन मित्रों के साथ मेला देखने के लिए गया था, उनमें से एक को हमने पुलिस के हवाले कर दिया है। वहां की पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी वेरका ने कहा कि हमें गांव मुधल में एक शव मिला है। जिसकी पहचान की जा रही थी। पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि यह लड़का मोहकम पूरा का है। हमने इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।