पंजाबः श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी पर हुआ हमला, वीडियो वायरल

पंजाबः श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी पर हुआ हमला, वीडियो वायरल

अमृतसरः  श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी भाई महादीप सिंह पर गुंडों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाई महादीप सिंह गाड़ी में बैठे हुए है। इस दौरान एक युवक हथियार लेकर आता है और उनकी गाड़ी पर हमला कर देता है। इस दौरान गाड़ी का फ्रंट शीशा भी हमलावार द्वारा तोड़ दिया जाता है। बताया जा रहा है कि भाई साहिब ने दसवें पतशाह के आशीर्वाद से श्री साहिब के साथ अपनी रक्षा की और हमलावारों द्वारा किए गए हमले को लेकर अपनी बात रखी।

बताया जा रहा हैकि हमले की वायरल हो रही वीडियो का मामला कार को ओवरटेक करने को लेकर हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक जैतीपुर इलाके में यह घटना हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद श्री दरबार साहिब में मौजूद रागी भाई महादीप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वह एक कार्यक्रम के लिए बटाला जा रहे थे और रास्ते में कार ओवरटेक करने को लेकर उनकी कुछ लोगों से बहसबाजी हो गई। जिसके बाद अमृतसर के कथूनंगल से जैंतीपुर तक एक-दूसरे की कार को ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया और भाई महादीप सिंह ने बताया कि जब वह जैंतीपुर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी कार में टक्कर मारकर कुछ लोगों ने पहले उनकी कार पर हमला किया और बाद में उन पर हमला कर दिया।

इस हमले में भाई महादीप सिंह ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। भाई महादीप सिंह ने बताया कि जब कथू नंगल के पास पहले उनका उक्त व्यक्तियों के साथ झगड़ा हुआ तो तब वे केवल तीन या चार व्यक्ति ही थे। जैसे ही वे अमृतसर के अंतर्गत गांव जैंतीपुर के पास पहुंचे तो उक्त लोगों ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुला लिया और उनकी कार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी कार निकालकर जान बचाई। भाई महादीप सिंह ने बताया कि वहां पंजाब में ऐसे हालात हो गए हैं कि अब जब वे रात के समय किसी समारोह में जाने लगते हैं या किसी समारोह से आते हैं तो उन्हें डर लगता है।