जालंधरः दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जालंधरः दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

पुलिस कर्मी ने माफी मांगकर छुड़वाई जान

जालंधर, ENS: गोराया में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया। लोगों का आरोप था कि उन्होंने घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस द्वारा उसे हाथ नहीं लगाने दिया गया। जिसके बाद इस हादसे का शिकार हुए घायल व्यक्ति के परिजनों का इंतजार करते रहे। वहीं पुलिस कर्मी ने विरोध होता देख भड़ी जनता से माफी मांगी और हाथ-पांव जोड़कर अपनी जान छुड़वाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान कश्मीरी लाल पुत्र गुरमेल चंद निवासी रुड़का कलां के रूप में हुई है।

जो गोराया से अपनी दुकान बंद करके अपने ससुर के घर फगवाड़ा जा रहा था कि गोहावर के पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर समय पर युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच सकती थी। अब सवाल यह उठता है कि अगर लोग घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने को तैयार थे तो पुलिस प्रशासन ने उन्हें क्यों रोका और युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है?

इस संबंध में जब एसआई जगदीश राज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब उन्हें हादसे के बारे में पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों से जब पुलिस पर लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आरोपों के जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि किसी को दबका  नहीं मारा गया, बल्कि दारू पी हुई थी जिसके कारण उन्हें रोका गया था, जिसके बाद सरकारी गाड़ी मंगवाकर मृतक की लाश को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया। जिसके बाद फिल्लौर ले जाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।