पंजाबः जेल में बंद Municipal Improvement Trust के पूर्व चेयरमैन बस्सी की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

पंजाबः जेल में बंद Municipal Improvement Trust के पूर्व चेयरमैन बस्सी की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पंजाबः जेल में बंद Municipal Improvement Trust के पूर्व चेयरमैन बस्सी की हालत बिगड़ी

अमृतसरः जेल में बंद नगर सुधार ट्रस्ट पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया। बस्सी को 6 जुलाई को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद वे वह पुलिस रिमांड पर थे और जेल में बंद थे। देर रात बस्सी की तबीयत अचानक बिगड़ी। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। पुलिस ने उन्हें गुरुनानक देव अस्पताल में लाया गया। यहां उनके रक्त के नमूने लिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि उन्हें अस्पताल में दाखिल किया जाए अथवा जेल भेजा जाए। 

जांच में खुलासाः पूर्व चेयरमैन ने करोड़ों के प्लाट को लाखों में बेचा

1.40 करोड़ के प्लाट को सिर्फ 2.82 लाख में बेचा विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से की गई जांच में सामने आया है कि रंजीत एवेन्यू स्थित 204-डी नंबर प्लाट को 1410 रुपये प्रति गज के हिसाब से बेच दिया गया। जबकि इसका असली रेट 70 हजार रुपये प्रति गज था। इस रेट से यह 1.40 करोड़ रुपये का यह प्लाट बनता था, जोकि 1410 रुपये के हिसाब से इस प्लाट को 2.82 लाख रुपये में बेच दिया गया। इसका अदालत में केस भी चल रहा था, लेकिन नियमों को नजरअंदाज करके पूर्व चेयरमैन बस्सी ने इस प्लाट को अलाट कर दिया। हालांकि नियमों के मुताबिक अदालत में मामला होने के कारण यह प्लाट किसी को भी नहीं दिया जा सकता था।

बस्सी पर प्लाट किसी और के नाम करवाने के लगे थे आरोप 

गौरतलब है कि दिनेश बस्सी पर आरोप है कि उन्होंने रंजीत एवेन्यू में एक प्लाट किसी और के नाम किया था। रंजीत एवेन्यू में प्लाट नंबर 204 डी को उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किसी और के नाम करवा दिया था। इतना ही नहीं उसकी फाईल भी गायब कर दी थी। नगर सुधार ट्रस्ट दफ्तर के चेयरमैन हरप्रीत सिंह सूदन ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस ब्यूरो को की। इसके पश्चात विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से यह मामला दर्ज किया गया है।