पंजाबः होल्ले मोहल्ले को लेकर बाबा सतनाम सिंह ने उठाया नेक कदम, हो रही प्रशंसा, देखें वीडियो

पंजाबः होल्ले मोहल्ले को लेकर बाबा सतनाम सिंह ने उठाया नेक कदम, हो रही प्रशंसा, देखें वीडियो

श्री आनंदपुर साहिब/ संदीप शर्माः श्री आंनदपुर साहिब की और आने वाली सड़क की दशा काफी समय से खराब पड़ी है। वहीं दूसरी ओर होला मोहल्ला मेला भी नजदीक आ गया है। हजारों की संख्या में प्रति दिन श्रद्धालु तख्त श्री केसगढ़ साहिब, कीतरपुर साहिब, माता नैना देवी व बाबा बालक नाथ में नतमस्तक होने के लिए आते है। वहीं प्रयटन नगरी शिमला, मन्नीकरण, कुल्लू इत्यादि जाने के लिए भी प्रदेश भर के लोग इस मार्ग को अपनाते है। लोगों का कहना है कि पिछली सरकारों से लेकर मौजूदा सरकार द्वारा इस सड़क की अनदेखी की जा रही है।

दूसरी ओर इस सड़क के निर्माण को लेकर अब किला आंनदगढ़ साहिब के मुख्य प्रबंधक बाबा सतनाम सिंह ने नेक कदम उठाया है। दरअसल, उन्होंने इस सड़क को नया रूप देने के लिए निर्माण शुरू करवा दिया है। दर्जनों मशीने टिप्पर व सेवादार इस काम में जुट चुके है। बताया जा रहा है कि होला मोहल्ला मेले से पहले पहले इस सडक़ का कार्य मुक्कमल कर दिया जाएगा. ताकि किसी को भी इस मार्ग पर आते समय किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। दूसरी ओर, राहगीर भी कार सेवा वाले संतों द्वारा कार सेवा के माध्यम से शुरू किए गए इस काम की प्रसंसा कर रहे है।

लोगों का मानना है कि जो काम सरकार को करना चाहिए उस काम को कार सेवा वाले संत करवा रहे है। वहीं किला आंनदगढ़ साहिब के मुख्य प्रबंधक सतनाम सिंह ने कहा कि उनकी ओर से 16 फरवरी को अरदास करके इस सड़क के नवीनीकर्ण का कार्य कारसेवा के माध्यम से शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस सडक़ पर प्रति दिन छोटे बड़े हादसे हो रहे थे, लेकिन समय की सरकारों ने इस और ध्यान नही दिया तो मजबूरन अब इस सड़क को कारसेवा के माध्यम से बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से इस सडक़ को 55 फीट तक चोड़ा कर वाहन चालकों को राहत प्रदान की जाएगी।