पंजाबः धार्मिक स्थल में चढावें को लेकर दो पक्षों में विवाद, देखें वीडियो

पंजाबः धार्मिक स्थल में चढावें को लेकर दो पक्षों में विवाद, देखें वीडियो

श्री कीरतपुर साहिब: उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थान के रख रखाव की जिम्मेदारी निभा रहे दो परिवारों के बीच चढ़ावे को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है। दोनों परिवारो के सदस्यों ने मीडिया के सामने अपना - अपना पक्ष रखा है। जब कि क्षेत्र वासी दरगाह बाबा वुढन शाह के रख रखाव के लिए एक ट्रस्ट बनाने की मांग भी जोर शोर से उठाने लगे है। बता दें कि बाबा बुढन शाह की इस दरगाह में देश ही नही विदेश से भी भारी संख्सा में श्रद्धालु इस स्थान पर सजदा करने पंहुचते है।

बताया जा रहा है कि इस दरगाह पर चढऩे वाले चढावें से खर्च को निकाल दोनों ही परिवार आपस में बांट लेते है। लेकिन अब एक परिवार ने दूसरे परिवार पर दरगाह के चढ़ावे का कथित तौर पर सही ढ़ंग से न उपयोग करने के आरोप लगाए है। दरगाह का मुख्य सेवादार इस चढ़ावे को अपने निजी हित्तों के लिए खर्च करता है। 

दरगाह के मुख्य पुजारी दिलबाग मुहम्मद ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को झुठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि चढ़ावे का सदउपयोग हो रहा है।  लंगर सेवा के साथ साथ बिल्डिंग का निर्माण भी करवाया जा रहा है। एरिये के पार्षद  हिमांश टंडन ने क्षेत्र वासियों की ओर से सरकार को दरगाह पर एक ट्रस्ट बनाने की मांग की है।