पंजाबः मंडी से धान की फसल की लिफ्टिंग ना होने से किसानों की बढ़ी परेशानी, देखें वीडियो

पंजाबः मंडी से धान की फसल की लिफ्टिंग ना होने से किसानों की बढ़ी परेशानी, देखें वीडियो

आनंदपुर साहिब/ संदीपः उपमंडल नंगल के गांव सूरेवाल की अनाज मंडी से धान की फसल की लिफ्टिंग ना होने से किसान व आढ़तियों की परेशानी बढऩे लगी है। इसके अलावा इस अनाज मंडी में पीने के पानी, बैठने से लेकर शौचालयों की कोई व्यवस्था ना होने के कारण मजदूर भी काफी परेशानी का सामना कर रहे है। बता दें कि अभी तक सूरेवाल मंडी में 39 हजार धान से भरी बोरियों का भंडार लग चुका है, लेकिन अभी तक लिफ्टिंग का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है। दूसरी ओर खराब चल रहे मौसम के कारण भी किसानों व आढ़तियों को भरी बोरियों के खराब होने का भी खतरा मंडराने लगा है।

मिली जानकारी के अनुसार धान की फसल की लिफ्टिंग का ना होना पंजाब में शैलर मालिकों की चल रही हड़ताल को भी माना जा रहा है। जिससे किसान काफी परेेशान है। वहीं किसानों के इस मसले को लेकर हाल ही में कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ऐलान किया था। राजा वडिंग ने कहा था कि अगर धान को लेकर किसानों की समस्या हल ना हुई तो वह मडिंयों में किसानों के साथ प्रदर्शन करेंगे।