Punjab: मामूली बात को लेकर हथियारबंद युवकों ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल, देखें CCTV

Punjab: मामूली बात को लेकर हथियारबंद युवकों ने किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल, देखें CCTV

लुधियानाः बसंत नगर गली नंबर 6 में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक के घर पर अटैक कर दिया। इस घटना में युवक के हाथ की हड्डी और अंगुलियां टूट गई। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए विक्की ने कहा कि उसके मामा का बेटा और उसकी पत्नी बाइक पर उनके घर आए थे। विक्की ने कहा कि अभी वह गली में ही थे कि अचानक से तेज रफ्तार एक्टिवा पर सवार कुछ युवकों ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों में काफी बहसबाजी हुई और पूरा इलाका इक्ट्ठा गया। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर टक्कर मारने वाले युवकों को लोगों ने काफी समझाया।

मामला शांत होने के बाद उस समय तो वह वापस लौट गए और उसके करीब 15 मिनट बाद हथियारबंद युवकों को साथ लेकर सभी बदमाश वापस उसके घर के बाहर आ गए। आते ही बदमाशों ने घर के बाहर गालियां निकाली और उसे ललकारें मारते हुए घर से बाहर आने को कहा। विक्की ने कहा कि जैसे ही वह घर से बाहर बात करने के लिए उनके पास आया तो हमलावरों ने तलवारों से उस पर वार कर दिए। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी ये वारदात कैद हो गई। खून से लथपथ हालत में लोग उसे अस्पताल लेकर आए है। फिलहाल उसने पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।