पंजाबः इस घोटाले के मामले में विजीलेंस दफ्तर पहुंचे पूर्व सीएम के OSD कैप्टन संधू, देखें वीडियों

पंजाबः इस घोटाले के मामले में विजीलेंस दफ्तर पहुंचे पूर्व सीएम के OSD कैप्टन संधू, देखें वीडियों

लुधियानाः पंजाब के लुधियाना में 65 लाख के सोलर लाइट्स घोटाला और स्पोर्ट्स किट घोटाला में पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के पूर्व ओएसडी कैप्टन संदीप संधू नामजद है। फिलहाल कैप्टन संधू ने इस मामले में जमानत ले ली है। आज वह विजिलेंस दफ्तर पहुंच जांच में शामिल हुए है। बताया जा रहा है कि वह जांच में सहयोग देंगे। अधिकारियों मुताबिक उन्हें आज लाइट्स घोटाला मामले में कुछ सवाल जवाब करने थे जिसके चलते उन्हें आज बुलाया गया है।

कैप्टन संदीप संधू करीब 10 बजे विजिलेंस दफ्तर पहुंच गए थे। 2 घंटे से अधिक कैप्टन संदीप संधू से विजिलेंस ने पूछताछ की है। बता दें पिछले लंबे कैप्टन संदीप संधू इस घोटाले में नामजद होने पर फरार चल रहे थे। विजिलेंस ने उनी कई ठिकानों पर दबिश भी दी थी। काफी जद्दोजहद के बाद कैप्टन संधू ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगा जमात हासिल की। विजिलेंस ने कैप्टन संदीप संधू के रिश्तेदारों के भी रिकॉर्ड खंगालने शुरू किए हुए हैं। बताया जा रहा है कि अलग-अलग रेड के दौरान विजिलेंस को कागजात आदि हाथ लगे थे जिस कारण ही करीब 8 से 10 लोगों से पूछताछ भी की गई थी।

विजिलेंस कैप्टन संदीप संधू की प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। गौरतलब है कि विजिलेंस द्वारा मामले की जांच के दौरान पकड़े गए सतविंदर सिंह कंग बीडीपीओ सिधवां बेट ब्लॉक, लुधियाना, लखविंदर सिंह चेयरमैन ब्लॉक समिति सिधवां बेट और वीडीओ (ग्राम विकास अधिकारी) तेजा सिंह सिधवां बेट तेजा सिंह सिधवां बेट से पूछताछ में हरप्रीत सिंह का नाम सामने आया था।