Punjab : अस्पताल के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

Punjab : अस्पताल के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

अमृतसर : जिले के हरदास अस्पताल में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हरदास अस्पताल के अंदर बिजली ट्रांसफार्मर के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इस आगजनी में काफी नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मौके पर मीडिया को जानकारी देते हुए हरदास अस्पताल के मालिक डॉ. परमिंदर सिंह ने कहा कि गर्मी के कारण अस्पताल में ट्रांसफार्म को आग लग गई।

 जिस कारण बड़ा विस्फोट हुआ। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे अस्पताल में बिजली चली गई। उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दमकल विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। 

इस मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हरदास अस्पताल के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। मौके पर पहुंच गए हैं, यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया है और कोई जानी नुकसान नही हुआ है।