सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी की हत्या की Live वीडियो आई सामने, देखें CCTV 

सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी की हत्या की Live वीडियो आई सामने, देखें CCTV 

पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-2 के मकान नंबर 164 में रिटायर्ड कर्नल, उनकी पत्नी और नौकरानी पर बीते दिन चाकू व तेजधार हथियार से कुछ बदमाशों ने हमला कर खून से लहूलुहान कर दिया था। इस घटना में उपचार के दौरान सेवानिवृत्त कर्नल की पत्नी की मौत हो गई। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अनुसार दोपहर 12:49 बजे पहले एक लड़का टोपी पहनकर घर में दाखिल होता दिखाई दिया। इसके बाद दो और लड़के चेहरे पर मास्क और सिर ढके घुसे। फुटेज के अनुसार आरोपी घर के भीतर 30 मिनट तक रहे। इस दौरान लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोपहर 1:19 बजे कैमरे में 4 लड़के बाहर निकलते दिखे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।

बता दें कि बीते दिन घर में घुसकर एक सेवानिवृत्त कर्नल के परिवार पर अज्ञात हमलावारों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में सेवानिवृत्त कर्नल राज कृष्‍ण शर्मा की पत्नी सुशीला शर्मा की मौत हो गई। वहीं रिटायर्ड कर्नल आरके शर्मा की हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है। पंचकूला के निजी अस्‍पताल में इलाज जारी है। हमलावरों ने घर में काम कर रही नौकरानी संतोष पर भी तेजधार हथियार से हमला किया। हमले में नौकरानी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर पंचकूला पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर जांच में जुट गई है।

नागरिक अस्पताल में दाखिल नौकरानी राममूर्ति ने पुलिस को बताया कि घर में वह, कर्नल, उनकी पत्नी और कुछ दिन से काम कर रहा ड्राइवर प्रदीप थे। सबसे पहले विजय नाम का युवक घर के भीतर आया। विजय पहले घर में काम करता था लेकिन उसे कुछ समय पहले निकाल दिया गया था। विजय ने साहब व मेम साहब के साथ पैसों की लेनदेन को लेकर बहस की और इसके बाद दोनों लड़कों को फोन कर बुलाया। उन लड़कों ने सबसे पहले उसके सिर पर किसी हथियार से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद साहब और मेम साहब की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर फरार हो गए। वहीं घायल कर्नल आरके शर्मा बार-बार माजरी के विजय का नाम ले रहे थे। वह पुलिस के सामने एक ही बात बार-बार बोल रहे थे कि माजरी का विजय आया था।