जालंधरः विवादों में फंसे पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, महिला ने दर्ज करवाई शिकायत, देखें वीडियो 

जालंधरः विवादों में फंसे पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, महिला ने दर्ज करवाई शिकायत, देखें वीडियो 

जालंधर/वरुण: सेंट्रल हल्के से पूर्व कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, पूर्व विधायक पर महिला से बदतमीजी करने और धक्केशाही करने के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता नीतू सहगल ने बताया कि वह पानीपत की रहने वाली हैं और उनकी एक कोठी जालंधर के न्यू देओल नगर में भी है। जोकि उन्होंने रमन बहल को पिछले 3 वर्ष से किराये पर दी हुई है। उन्होंने कहा कि रमन बहल उनकी कम्पनी में नौकरी करता है।

कारोबार में आई मंदी व पति के बीमार हो जाने पर उन्होंने पैसों की आवश्यकता के चलते उन्होंने रमन बहल को किराये पर कोठी खाली करने के लिए कहा था। क्योंकि उन्होंने इस कोठी को बेचकर पैसे वसूलने के सोचा था। नीतू सहगल ने बताया कि कोठी खरीदने पश्चात वह पहली बार जब पिछले दिनों जालंधर आई तो उन्हें तो घर की लोकेशन भी नहीं याद थी। इसलिए उन्होंने रमन बहल से लोकेशन मंगवाई और अपनी कोठी पर पहुंच गई।

महिला का आरोप है कि इस दौरान कांग्रेसी पूर्व विधायक राजिंदर बेरी अपने गनमैन व समर्थकों सहित मौके पर आ गए। नीतू ने कहा कि अकेली देख पहले तो उससे बदतमीजी की गई, फिर धक्के मारकर अपने ही घर से बाहर निकाल दिया गया। महिला का आरोप है कि उसे देख लेने की धमकी भी दी गई। नीतू ने बताया कि इस बारे उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उचित कार्यवाही होगी।