Jalandhar: 2 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई FIR   

Jalandhar: 2 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुई FIR   

-मामला डिवीजन नंबर 6 के एरिया में लाखों के गहने और रुपए की चोरी का

जालंधर (हर्ष मेहरा)। जीटीबी नगर के नजदीक हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के घर से हुई चोरी की रिपोर्ट लिखवाए हुए 48 घंटे से ऊपर का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक डिविजन नंबर 6 में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।    

यह है मामला 
मॉडल टाउन पोर्श इलाके के पास जीटीबी नगर के नजदीक हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मे घर से चोर लाखों रूपए का सोना और नगदी लेकर फरार हो गए थे। घर के मालिक विनोद धीर ने बताया था कि वह 5 तारीख को अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के पास दिल्ली गया हुआ था, जब उन्होंने 15 तारीख को वापिस आकर देखा तो घर के ताले टूटे पड़े थे और अलमारी से सामान बिखरा पड़ा था। चोर अलमारी में रखे सोने के जेवरात और नगदी ले गए थे। यह देखने के बाद उनके होश उड़े गए और उन्होेने तुरंत महल्ला निवासियों से साथ इस घटना संबंधी डिविजन नंबर 6 में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस रात को और अगले दिन भी जांच के लिए उनके घर आई थी। लेकिन फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर नहीं बुलाया गया। पीड़ित परिवार इस आस में बैठा था शायद पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ कर उनका सोना और पैसे वापिस दिलवाएगी। लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज न होने के कारण उन्हें अब ये आस भी टूटती हुई नजर आ रही है।