होशियारपुरः पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरा वाल्मीकि समाज, किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

होशियारपुरः पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरा वाल्मीकि समाज, किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

होशियारपुर/अनिकेतः शहर में पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए आज वाल्मीकि समाज की ओर से घंटा घर चौक जाम किया गया। इस दौरान लोगों ने अधिकारी पलविंदर सिंह और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और पलविंदर सिंह की बदली की मांग की। मीडिया से बात करते हुए समाज के लोगों ने कहा कि हर बार पुलिस नशे के खिलाफ मुहिम के तहत जानबूझकर वाल्मीकि मोहल्ले को चेकिंग के नाम पर निशाना बना रही है।

जबकि पुलिस वाल्मीकि मोहल्ला के अलावा कहीं और चेकिंग नहीं करती है। इस मौके पर धरनाकारियों ने कहा कि बीते दिन मोहल्ला गढ़ी बूहे में हुई लड़ाई के मामले में राजीनामा करवाने के लिए गए एक युवक के खिलाफ ही पुलिस पर्चा दर्ज करी रही है। जो कि सीधे तौर पर पुलिस के द्वारा धक्केशाही है। 

इस अवसर पर वाल्मीक समाज ने मांग की कि दत्तब सिटी पलविंदर सिंह वाल्मीक समाज से माफी मांगे और उनकी बदली की जाए। सूचना मिलते ही दत्तब रविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जाम खुलवाया। इस मौके पर रविंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम तोड़ दिया। इस मौके पर वाल्मीकि टाइगर फोर्स के जिला प्रधान लेखराज मट्टू, भारतीय वाल्मीकि सभा जिला प्रधान रिषु आदिया, दोआबा जोन के प्रधान अनिल भट्टी, पंजाब प्रधान करणजोत आदिया आदि साथियो सहित साथ मजूद रहे।