जालंधरः ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए डीसी ने टीम का गठन, जारी किए ये निर्देश 

जालंधरः ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए डीसी ने टीम का गठन, जारी किए ये निर्देश 

जालंधर, ENS: डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने पद संभालते ही अपने दफ्तर में सारा स्टाफ बदल दिया था। जिसके बाद अब डीसी ने ट्रैवल एजेंटों पर शिकंसा कसने की तैयारी कर ली है। दरअसल, जिले में अलग-अलग स्थानों पर लोगों के साथ ठगी करने वालों पर शिकंजा कसने ने लिए डीसी ने टीमों का गठन किया है। यह टीमें अलग-अलग स्थानों पर इमिग्रेशन कंपनियों के दफ्तरों में जाकर चैकिंग करेंगी। डीसी ने गठित टीमों को बड़े स्पष्ट आदेश और निर्देश दिए हैं कि वह दफ्तर में बैठकर इमिग्रेशन कंपनी की चैकिंग नहीं डालेंगे। बल्कि गठित टीमों के सदस्य खुद इमिग्रेशन कंपनी के दफ्तर में फिजिकली जाकर चैकिंग करेंगे। उनका सारा रिकार्ड लाइसेंस भी चैक करेंगे और और इमिग्रेशन कंपनी से संबंधित जो भी उनके पास शिकायतें है उनका भी निवारण करेंगे।

डीसी ने इमिग्रेशन कंपनी के दफ्तरों की जांच के लिए जो टीमें गठित की है। वह पंजाब सरकार के आदेश पर बनाई गई हैं। पंजाब सरकार ने इमिग्रेशन कंपनियों की चैकिंग के बाद उनकी रिपोर्ट तलब की है। डीसी ने इस कार्य को टाइम बॉन्ड कर दिया है। डीसी ने जो टीमें इस कार्य के लिए गठित की हैं उन्हें हर सूरत में 10 जुलाई तक अपनी जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इमिग्रेशन कंपनियों के दफ्तरों में रिकार्ड चैक करने और अन्य शिकायतों की जांच के लिए 4 सदस्यों पर आधारित टीम का गठन किया गया है। जो टीमें बनाई हैं उनमें टीम का मुखिया एसडीएम रहेगा। जबकि उनके साथ तीन सदस्यों के रूप में सब डिवीजन का डीएसपी, संबंधित थाने का एसएचओ और उस इलाके का तहसीलदार रहेगा। यह चारों इमिग्रेशन कंपनी के दफ्तर खुद जाकर चैकिंग करेंगे।