पंजाबः दुबई से गुदा में छिपाकर लाया 22 लाख रुपए का सोना, युवक काबू

पंजाबः दुबई से गुदा में छिपाकर लाया 22 लाख रुपए का सोना, युवक काबू
पंजाबः दुबई से गुदा में छिपाकर लाया 22 लाख रुपए का सोना

अमृतसरः श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से कई बार विदेशों से गलत तरीके से यात्रियों द्वारा लाए गए सोने को काबू किया गया, लेकिन इसके बावजूद अभी भी विदेशों से गलत तरीके से सोना लाने के मामले थम नहीं रहे है। वहीं आज फिर विभाग ने सोने की तस्करी पकड़ी है। शातिर स्मगलर सोने की पेस्ट बनाकर अपनी गुदा में छिपाकर ला रहा था ताकि मेटल डिटेक्टर इसकी पहचान न कर सके। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दुबई से सुबह फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। सभी यात्रियों की इमिग्रेशन व कस्टम विभागों द्वारा जांच की गई।

इसी दौरान एक युवक की चाल में थोड़ा अंतर दिखने के बाद उसे रोक लिया गया। जब उसकी अच्छी तरह से जांच की गई तो उसकी गुदा से 2 छोटे पैकेट निकले। जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि उसमें सोने की पेस्ट डाली गई थी। अमृतसर एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने जब सोने की पेस्ट की जांच की तो उसका कुल वजन 497 ग्राम आंका गया। जिसके बाद सोने की प्यूरिफिकेशन प्रोसेस के लिए भेज दिया गया। जिसमें से 411 ग्राम सोना बरामद किया गया है। भारतीय इस सोने की वेल्यू 21.90 लाख रुपए आकी गई है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।